Chhattisgarh

संभाग स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन,,कोंडागांव रहा प्रथम.

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास) पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार रेंज स्तरीय अंतर्जिला पुलिस खेल-कूद प्रतियोगिता वर्ष 2024 का आयोजन बस्तर संभाग मुख्यालय, जगदलपुर में 10-12 फरवरी तक किया गया था, जिसमें बस्तर संभाग के सभी 07 जिलों से आये पुलिस खिलाड़ियों के मार्च पास्ट के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ धरमपुरा क्रीड़ा परिसर में किया गया, रेंज स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, फुटबाल, हॉकी, बैडमिंटन, कबड्डी एवं अन्य 23 विभिन्न खेलों में पुरूष और महिला वर्ग की प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई, जिसमें बस्तर, कोन्डागांव, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा एवं दन्तेवाड़ा जिलों से आये 500 से अधिक पुलिस खिलाड़ियों की प्रतियोगिता इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम, धरमपुरा क्रीडा परिसर एवं धरमपुरा कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित की गई। खेल प्रतियोगिता का समापन  सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज,  शलभ सिन्हा पुलिस अधीक्षक बस्तर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर  महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक जगदलपुर विकास कुमार की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक  शलभ सिन्हा द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मनुष्य के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए खेलों के महत्व को बताते हुये पुलिस अधिकारियों की नियमित दिनचर्या में खेलों को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. द्वारा समापन के अवसर पर बताया गया कि शासन एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा मैदान में तैनात होकर कार्य करने वाले पुलिस बल सदस्यों के लिए तनाव मुक्त वातावरण निर्मित करने एवं टीम भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विगत दिनों में जिला स्तर पर खेल-कूद प्रतियोगिता के आयोजन के पश्चात रेंज स्तरीय आयोजन एवं चयन की प्रक्रिया संपन्न की गई। निश्चित रूप से इस प्रकार के आयोजन से पुलिस बल के जवान एवं अधिकारियों के बीच में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, जिससे जनहित में और समर्पित एवं संवेदनशील होकर कार्य करने हेतु ताकत मिलेगी।रेंज स्तर पर आयोजित सभी खेल प्रतिस्पर्धाओं में सामूहिक रूप से जिला कोन्डागांव द्वारा प्रथम स्थान एवं जिला कांकेर द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिनकों पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया तथा समूह एवं व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गयाlरेंज स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस मुख्यालय नया रायपुर द्वारा करवाया जायेगा।बस्तर रेंज स्तरीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर  माहेश्वर नाग, उप पुलिस अधीक्षक  नितेश गौतम, सुश्री गीतिका साहू,  संतोष जैन एवं रक्षित निरीक्षक मधुसूदन नाग व अभिजीत भदौरिया, निरीक्षक  अब्दुल समीर एवं अन्य पुलिस अधिकारी के साथ शिक्षा विभाग के खेल प्रशिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *