जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)राम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का स्थापना में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आज के इस अविस्मर्णीय दिन को देश भर में लोगों ने अपने अपने तरीके से यादगार पल बनाया,इसी कड़ी में नॉन प्रॉफिटेबल ऑर्गनाइजेशन निशा स्वर फाउंडेशन के फाऊंडर निशा नागवंशी एवं कोफाउंडर झरना मोहंती द्वारा अपने सेवा भावना का परिचय देते हुए आज रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के शुभ अवसर पर दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में भगवान राम की प्रतिमा पर एक किलो चांदी का छत्र चढ़ाकर अपने फाउंडेशन को श्रीराम के चरणों में समर्पित करते हुए निः स्वार्थ भाव से गरीब जनता की निः शुल्क सेवा करने की संकल्प लिया
, इस अविष्मरणीय अवसर पर निशा स्वर फाउंडेशन के फाउंडर निशा नागवंशी और कोफाऊंडर झरना मोहंती ने क्या कहा आइए जानते है….