
जगदलपुर INN24 (रविंद्र ) कृष्ण कुंज कंगोली में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमे जगदलपुर के यादव समाज के पदाधिकारियों महिलाओं एवम बच्चों के द्वारा कृष्ण भगवान की विधिवत पूजा अर्चना की गई एवम प्रतीक स्वरूप यादव समाज के पदाधिकारियों द्वारा पौधा रोपण किया गया ,कार्यक्रम में जगदलपुर रेंज के स्टाफ एवम स्थानीय ग्रामीण उपस्थिति रहे कृष्ण कुंज में एक वर्ष पूर्व रोपित सफल रोपण की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की गई एवम वन विभाग के द्वारा कृष्ण कुंज की तारीफ की गई एवम वन विभाग के इस रोपण की प्रशंसा की गई ,,