
मनेंद्रगढ़ सेंट्रल हॉस्पिटल में श्रम संघ सीटू ने दिखाया दम
- मनेंद्रगढ़:–विनय कुमार साहू सचिव श्रमसंघ सीटू सेंट्रल हॉस्पिटल मनेन्द्रगढ़ द्वारा यूनियन वेरिफिकेशन में व्यापक रूप से गड़बड़ी की शिकायत की गई थी और शिकायत के पश्चात मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रबंधन ने मामले को संज्ञान में लिया एवं सभी श्रमसंघों को वार्ता हेतु दिनांक 21.8.23 को बुलाया गया था बैठक में निर्णय लिया गया कि केंद्रीय चिकित्सालय मनेंद्रगढ़ हसदेव छेत्र के जिन कर्मचारियों ने चेक ऑफ सिस्टम के अंतर्गत वेरिफिकेशन में हिस्सा नहीं लिया है अंतिम वेरिफिकेशन 26.8.2023 को होगा।और इस संबंध में केंद्रीय चिकित्सालय मनेंद्रगढ़ हसदेव छेत्र ने पत्र भी जारी कर दिया है
- श्रमसंघ सीटू द्वारा सेंट्रल हॉस्पिटल के सभी कर्मचारियों एवं स्टॉफ से अपील की गई है कि सभी लोग वेरिफिकेशन में उपस्थित होकर बिना किसी भय के वेरिफिकेशन में भाग लें।सीटू यूनियन के सभी पदाधिकारी अब सेंट्रल हॉस्पिटल के समस्त कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।