अपराध

शुष्क दिवस पर आबकारी वृत्त मालखरौदा द्वारा बोरई नदी किनारे अवैध शराब निर्माण की फैक्ट्री को किया गया ध्वस्त*

सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में अवैध शराब निर्माण,परिवहन ,बिक्री पर रोकथाम के तारतम्य में आज *दिनांक 18/12/25* घोषित *शुष्क दिवस* के अवसर पर गस्त के दौरान ग्राम पंचायत गोरखापाली के बोरई नदी किनारे अवैध रूप से शराब निर्माण की मुखबीर की सूचना पर तत्काल मय स्टाफ जाकर जांच कार्यवाही पर *03 चढ़ी हुई महुआ शराब की भट्टी* में से बनी हुई महुआ शराब जो कि 05 लीटर क्षमता वाली 09 नग प्लास्टिक जरीकेन , 15 लीटर क्षमता वाली 02 नग प्लास्टिक डिब्बा व 05 नग प्लास्टिक की पन्नी में भरा *कुल मात्रा 100 लीटर महुआ शराब* तथा 38 नग प्लास्टिक बोरियों में भरी *कुल 760 कि ग्रा महुआ शराब बनाने योग्य महुआ लाहन* बरामद होने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया । महुआ लाहन व शराब निर्माण की सामग्रियों को मौके पर विधिवत नष्टीकरण कर महुआ शराब को कब्जे आबकारी लिया ।

उपरोक्त कार्रवाई में वृत्त मालखरौदा प्रभारी कोमल प्रसाद सिदार, वृत्त जैजैपुर प्रभारी घनश्याम प्रधान, मु आर रघुनाथ पैकरा ,संजीव भगत ,आबकारी स्टाफ परसराम कहरा, बसंती बाई का सराहनीय योगदान रहा ।