Chhattisgarh

शिवसेना शिंदे जिला बिलासपुर की बैठक संपन्न। शिवसेना

Bilaspur -: शिवसेना शिंदे जिला बिलासपुर की बैठक संपन्न। शिवसेना प्रदेश प्रमुख माननीय धनंजय सिंह परिहार जी द्वारा आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरी पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रदेश के प्रत्येक जिलों में अलग-अलग पदाधिकारी को जिले का प्रभार दिया गया है जिसमें बिलासपुर जिले का प्रभार श्री सुनील कुमार झा प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ एवं श्री धनंजय सिंह सिंह चौहान प्रदेश उप प्रमुख को बिलासपुर जिले के चुनावी कमान को सौंपते हुए प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिला प्रभारी श्री सुनील कुमार झा जी एवं श्री धनंजय सिंह चौहान जी द्वारा छत्तीसगढ़ भवन में जिले के जिला प्रमुख एवं प्रमुख पदाधिकारी से जिले में चुनाव में पार्टी की उपस्थिति दर्ज करने चर्चा की गई एवं सभी पदाधिकारी को दिशा निर्देश जारी किया गया है। बिलासपुर नगर निगम से महापौर चुनाव लड़ने हेतु नवीन यादव अधिवक्ता जिला प्रमुख शहरी बिलासपुर छत्तीसगढ़ एवं मुकेश देवांगन जिला प्रमुख ग्रामीण बिलासपुर छत्तीसगढ़ के अलावा संतोष कौशल प्रदेश प्रचार सचिव द्वारा अपना आवेदन श्री सुनील कुमार झा जी एवं धनंजय सिंह चौहान को दिया गया है इसी तरह पार्षद हेतु कमलेश गुप्ता, संगीता सोनी, अशोक जड़िया, रजनीश वर्मा, आशीष यादव, रमेश शर्मा, मीना साहू आदि ने भी आवेदन जमा किया है इसके अलावा तखतपुर, कोटा, बेलतरा , मस्तूरी, बिल्हा से भी जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य लड़ने हेतु पार्टी कार्यकर्ताओं ने इच्छा जताई है जिस पर आगामी बैठक में निर्णय लिया जाएगा। बैठक में आगामी मार्च माह में शिवसेना शिंदे के राष्ट्रीय प्रमुख एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी का आगमन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाला है जिनके आगमन की तैयारी पर भी चर्चा की गई एवं उनके आगमन से पहले संगठन को पूरे जिले में और मजबूत करने दिशा निर्देश प्रमुख लोगों को दिया गया है। आज के इस बैठक में श्री सुनील कुमार झा जी प्रदेश महासचिव, श्री धनंजय सिंह चौहान प्रदेश उप प्रमुख, श्री प्रभु वस्त्रकर जी संभाग प्रभारी, संतोष कौशल जी प्रदेश प्रचार सचिव, नवीन यादव शहरी जिला प्रमुख, मुकेश देवांगन ग्रामीण जिला प्रमुख, अनामिका अवस्थी महिला सेना प्रदेश उप प्रमुख, मणि शंकर शर्मा जिला सलाहकार, अशोक निषाद, नीलमणि कौशिक जिला उप प्रमुख, कमलेश गुप्ता नगर उप प्रमुख, दिलीप देवांगन नगर उप प्रमुख, रोमेश शर्मा नगर महासचिव, नवल देवांगन जिला कार्यकारिणी सदस्य, सुषमा साहू महिला सेना नगर प्रमुख, हेमलता देवांग नगर उप प्रमुख महिला सेना,शुभम गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *