ChhattisgarhKorba

शिप्रा सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य पखवाड़ा का किया गया आयोजन, 600 से अधिक लोगों ने लिया लाभ

सतपाल सिंह

KB Automobile kusmunda korba

शिप्रा सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य पखवाड़ा का किया गया आयोजन, 600 से अधिक लोगों ने लिया लाभ

A little step school for kids

शिप्रा सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा मई 2025 में कोरबा ज़िले में स्वास्थ्य पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, रक्तचाप (BP) की जाँच, परिवार नियोजन एवं कल्याण पर परामर्श, HIV/AIDS व सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता प्रदान की गई।

BP जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई कर्मियों को उच्च रक्तचाप के बारे में जानकारी दी गई, उनकी जाँच की गई, एवं स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा उचित खानपान संबंधी सलाह दी गई। परिवार नियोजन संबंधी स्थायी व अस्थायी उपायों की जानकारी पुरुषों व महिलाओं को दी गई।

 

कोरबा क्षेत्र के ट्रक चालकों व ऑपरेटरों को HIV/AIDS के संक्रमण के तरीके, लक्षण, बचाव व इलाज की जानकारी दी गई। साथ ही, ट्रक चालकों के लिए सड़क सुरक्षा अभियान भी चलाया गया, जिसमें ट्रैफिक नियमों के पालन व सुरक्षित ड्राइविंग की महत्ता पर बल दिया गया। इस पहल का उद्देश्य दुर्घटनाओं में कमी लाना व राजमार्गों पर ज़िम्मेदार व्यवहार को प्रोत्साहित करना रहा।

 

इसके अतिरिक्त ज़रूरतमंदों के लिए मुफ्त ब्लड शुगर की जांच भी की गई तथा डायबिटीज़ प्रबंधन पर जागरूकता फैलाई गई। इस अभियान के माध्यम से फाउंडेशन ने सामाजिक जागरूकता बढ़ाने, पुरुषों व महिलाओं में स्वास्थ्य समझ को सुदृढ़ करने और स्वास्थ्य संबंधी IEC सामग्री का वितरण एवं सेवाएँ प्रदान कीं। 600 से अधिक लोगों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया। यह आयोजन स्वयंसेवकों के सहयोग से संपन्न हुआ।

 

यह संपूर्ण स्वास्थ्य अभियान बेल्जियम के शिक्षकों, समाजसेवकों व शाही परिवार के सदस्यों की स्मृति में आयोजित किया गया।