Chhattisgarh

*शिक्षक श्यामलाल सितारे को पितृ शोक…*

जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर

 

सक्ती जिला अंतर्गत जैजैपुर ब्लॉक, ग्राम आमगांव निवासी शिक्षक
श्यामलाल सितारे (सतनामी शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ जैजैपुर के संस्थापक व प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रांतीय पदाधिकारी) के पूज्य पिताजी गणेशराम का दिनांक 26 दिसंबर को निधन हो गया । वे 80 वर्ष के थे। जिनका अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम आमगांव में विधि विधान से समाजिक प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में किया गया।‌ विदित हो कि आमगांव निवासी दिवंगत गणेशराम क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे।‌ उनके अंतिम यात्रा में जिले भर से सैकड़ों की तादाद में सामाजिक पदाधिकारी व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। गणेश राम अपने पीछे पांच बेटा-बहू व नाती-पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। इस मौके पर उपस्थित समाएज के लोगों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।