
जगदलपुर– रोटरी क्लब ऑफ़ जगदलपुर द्वारा बादल एकेडमी मे शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना के साथ शुरू की गई। दीप प्रज्वलन व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
शिक्षक दिवस पर सम्मान पाने वालों में पूर्णिमा सरोज,भरत कुमार गंगादित्य, नीलू राम कोर्राम, हितप्रीता ठाकुर, नूपुर दास महानंदी ,स्मृति पाढ़ी एवं लखेश्वर खुद राम थे। इन सभी को शाल श्रीफल व मोमेंटो तो देकर सम्मानित किया गया।
रोटरी अध्यक्ष दिनेश कागोत ने कहा एक शिक्षक अतीत प्रस्तुत करता है वर्तमान प्रगट करता है और भविष्य बनाता है।
जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने कहा भारतीय संस्कृति के विकास में गुरुजनों का अमूल्य योगदान है।शिक्षक समाज आज भी राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निर्वहन कर रहे हैं।