शा. उ. मा. विद्यालय भिलाई बाजार में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया जिला पंचायत उपाध्यक्ष रीना अजय जायसवाल ने किया ध्वजारोहण

कोरबा /भिलाई बाजार – ग्राम पंचायत भिलाई बाजार के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई बाजार में आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया, इस अवसर पर स्थाई शिक्षा समिति अध्यक्ष, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रीना अजय जायसवाल ने ध्वजारोहण कर झंडे की सलामी ली, ध्वजारोहण पश्चात् मेरा माटी मेरा देश का दीप प्रज्ज्वलित कर शपथ लिया गया, तत्पश्चात, विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, प्रभात फेरी स्कूल परिसर से निकल कर बस्ती भ्रमण कर पुनः स्कूल परिसर में आकर समाप्त हुई, पूरा गांव वन्देमातरम के जय कारे से गूंज उठा, स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण, सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, टिकटॉक) से बच्चों को होने वाले दुष्परिणाम की जानकारी सुंदर नाटक के माध्यम से बच्चों द्वारा दी गई, साथ ही छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति से जुड़ी गीतों पे मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थाई शिक्षा समिति अध्यक्ष व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रीना अजय जायसवाल, अध्यक्षता छबिचन्द कौशिक अध्यक्ष शाला विकास एवम् प्रबंधन समिति, विशिष्ट अतिथि चंद्रभान सिंह मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत भिलाई बाजार, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक लखन सागर, सम्मेलाल पाटले, संवाददाता महेंद्र राठौर, मणिशंकर पाटले, हुसैन मेमन, फिरत राम, जगदीश राठौर, संतोष, सविता टंडन, गुलाब बाई, कलावती थे, संस्था प्रमुख प्राचार्य जी.पी. जाटवर सहित विद्यालय परिवार से व्याख्याता अम्बिका कंवर, शादाब फातमा, संतोषी सोनी, अरुणा लहरे, शांता शर्मा, प्रियंका श्रीवास्तव, योगेश धीवर, सरोज टोप्पो, भावना राठौर, अजय यादव, एस.के. कैवर्त, आर.एन.साहू, यशवंत यादव, रमा पाटले, बजरंग वैष्णव, सत्यनारायण पटेल, राजकुमारी साहू, हरि सिंह, ओमप्रकाश भारद्वाज, आरती कंवर, ज्योत्सना बैरागी, अनिता विंध्यराज, नंदिता थवाईत, सुनील तिवारी, स्वर्णलता कौशिक, राजेश बंजारे छात्रावास अधीक्षक, नीरज श्रीवास्तव, सविता भारद्वाज, सीमा जयसवाल, राधिका काठले, सविता टंडन सहित पालक गण व छत्राएं उपस्थित रहे, मंच संचालन व्याख्याता संतोषी सोनी द्वारा किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *