शाहरुख खान ने खरीदी भारत की सबसे लग्जरी और महंगी कार, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपनी ब्लॉक बस्टर पठान की सक्सेस का जश्न मना रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करने के बाद एसआरके ने अपनी गैराज में सबसे महंगी कारों में शुमार की जाने वाली लग्जरी रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज खरीदी है।
एक्सपर्ट के मुताबिक इस रोल्स रॉयस की कीमत तकरीबन 8.2 करोड़ रुपए है । वहीं कस्टमाइज कराने के बाद इसकी कीमत 10 करोड़ की हो जाती है । मौजूदा समय में यह कार भारत में सबसे महंगी कार है।
https://twitter.com/srkkhammamfc/status/1640235461615685635?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1640235461615685635%7Ctwgr%5E6d3a07fdabc0a44171d75c801ee79f75a9d4331d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-18000925741874168142.ampproject.net%2F2303151529000%2Fframe.html
फैंस के बीच किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख अपनी लग्जीरियस लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं। बीते दिनों उन्हें करोड़ों की घड़ी पहने देखा गया था। वहीं अब एसआरके ने भारत की सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस कलिनन खरीदी है। हाल ही में इस लग्जरी कार को मन्नत के अंदर जाते हुए देखा गया । इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने तकरीबन 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करते हुए बंपर सक्सेस हासिल की है। एसआरके की फिल्म ‘पठान’ इस साल 25 जनवरी को रिलीज हुई थी । इसके बेशरम रंग गाने पर जमकर विवाद हुआ था। एक धड़े ने फिल्म का बायकॉट किया था। बावजूद इसके फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है।
शाहरुख खान ने इस बंपर कमाई के बाद अब लगभग 10 करोड़ कीमत की कार खरीदी है। इसके साथ ही वे अंबानी – अडानी जैसे अरबपतियों की उस लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिनके गैराज में हर महंगी कार मौजूद है।