
शासकीय प्राथमिक शाला सोनपुरी में FLN मेला सफलतापूर्वक संपन्न

शासकीय प्राथमिक शाला सोनपुरी में बाल दिवस के अवसर पर FLN मेला उत्साह भरे माहौल में आयोजित हुआ। शुरुआत से ही बच्चे इस मेले के लिए उत्सुक थे। बालवाड़ी, हिंदी, गणित और अंग्रेजी के लिए अलग-अलग अवधारणा आधारित स्टॉल तैयार किए गए, जिनके निर्माण में बच्चों ने सक्रिय रूप से सहयोग दिया।

मेले की विशेषता यह रही कि सभी गतिविधियां बच्चों ने स्वचालित तरीके से खुद पूरी कीं। बिना किसी शिक्षक की मदद के उन्होंने हर कार्य सहजता और आत्मविश्वास के साथ किया। बच्चों और पालकों दोनों ने इस अनुभव को आनंददायक बताया और ऐसे आयोजन नियमित रूप से होने की इच्छा जताई।
प्रधानपाठक अरुण कुमार साहू ने बच्चों की रुचि को देखते हुए कहा कि अब प्रत्येक शनिवार को कम से कम एक अवधारणा पर ऐसी गतिविधि कराई जाएगी। शिक्षिका अर्चना सिंह ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर विषयों की समझ विकसित करने के लिए गतिविधि आधारित शिक्षा सबसे प्रभावी तरीका है।
मेले का अवलोकन करने नोडल प्राचार्य दयाशंकर साहू और मास्टर ट्रेनर संगीत सिंह पहुँचे और बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को करीब से देखा।
आंगनवाड़ी के बच्चे भी गतिविधियों में शामिल हुए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रमा यादव और रमेशरीन पटेल पटेल ने बच्चों के साथ सहभागिता की और उन्हें प्रोत्साहित किया।
पालकों ने मेले का भरपूर आनंद लिया और अपने बच्चों को खेल-खेल में सीखते देख गर्व महसूस किया।
ग्राम सरपंच रमशिला कंवर कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में प्रधानपाठक, शिक्षक, सरपंच, नोडल प्राचार्य, मास्टर ट्रेनर, व्याख्याता राजकुमारी डहरिया, शिक्षक विनोद राजवाड़े, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सफाई कर्मी गोपाल यादव, रसोइया अगहन बाई, पालक और ग्रामीण उपस्थित थे।





