शासकीय प्राथमिक शाला सोनपुरी में विद्यार्थियों को दीपावली उपहार स्वरूप बैगलेस डे टी-शर्ट का वितरण
ओमकार यादव

शासकीय प्राथमिक शाला सोनपुरी में विद्यार्थियों को दीपावली उपहार स्वरूप बैगलेस डे टी-शर्ट का वितरण..

दीपावली के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला सोनपुरी में बच्चों को एक विशेष उपहार दिया गया। विद्यालय के प्रधानपाठक अरुण कुमार साहू द्वारा सभी विद्यार्थियों को बैगलेस डे टी-शर्ट वितरित की गई। इन टी-शर्ट्स पर विद्यालय का नाम, लोगो और “बैगलेस डे” अंकित है।
विद्यालय में प्रत्येक शनिवार को बैगलेस डे मनाया जाता है, जिसमें बच्चे बिना स्कूल बैग लाए खेल, कला, कहानी, रचनात्मक कार्य और अन्य सीखने की गतिविधियों में भाग लेते हैं। अब बच्चे हर शनिवार इस टी-शर्ट को पहनकर विद्यालय आएंगे और उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।
टी-शर्ट पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। उन्होंने प्रधानपाठक सर को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उपहार उन्हें और अधिक उत्साह से बैगलेस डे मनाने के लिए प्रेरित करेगा।
प्रधानपाठक ने बताया कि “इस पहल का उद्देश्य बच्चों में विद्यालय के प्रति अपनापन और आनंदमय शिक्षा का वातावरण बनाना है।”
इस अवसर पर सभी शिक्षकगण, विद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।





