शासकीय नर्सरी डोंड़की में मधुमक्खी पालन का सात दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
कृषि विज्ञान केन्द्र जांजगीर-चांपा के तत्वावधान में हो रहा प्रशिक्षण

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर
सक्ती राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन अंतर्गत मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र जांजगीर-चांपा के देख-रेख में आज शासकीय नर्सरी डोंड़की में शुभारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 25 अगस्त तक चलेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य व सभापति कृषि स्थायी समिति श्रीमती विद्या सिदार रहीं। अन्य अभ्यागतों में राष्ट्रपति पुरस्कृत महिला कृषक श्रीमती सुशीला गबेल , महिंद्रा समृद्धि से सम्मानित नवाचारी किसान राकेश जायसवाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक
डॉ के डी महंत,
सहायक संचालक उद्यानिकी श्रीमती संजना बंजारे,
डॉ शशिकांत सूर्यवंशी
सस्य वैज्ञानिक डॉ शशिकांत सूर्यवंशी, कीट वैज्ञानिक डॉ रंजीत मोदी, पौध रोग वैज्ञानिक डॉ आशीष प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ता
धनीराम महंत, उद्यान अधीक्षक
श्री बारीक , धनीराम महंत, पत्रकार योम प्रकाश लहरे सहित प्रशिक्षार्थी किसान एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती विद्या सिदार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हम किसानों को आगे बढ़ाने के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भी उसी के तहत आयोजित हो रहे हैं। हमें खेती किसानी के कामों में नवाचारी गतिविधियों को अपनाने की आवश्यकता है। खेती किसानी में वैज्ञानिक व व्यावसायिक सोंच अपनाने की आवश्यकता है। ताकि हम समृद्धि व आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सकें। इस अवसर पर श्रीमती सिदार ने प्रशिक्षु किसानों को अपनी शुभकामनाएं भी दी। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ के डी महंत ने राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन योजना के अंतर्गत आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य, महत्व तथा आवश्यकता पर जानकारी दी तो इस अवसर पर कीट वैज्ञानिक डॉ रंजीत मोदी ने प्रशिक्षु किसानों को मधुमक्खी पालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सहायक संचालक श्रीमती संजना बंजारे ने जिले में इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों का आभार करते हुए सभी प्रशिक्षु किसानों से मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित कृषि कर्मण पुरस्कार विजेता महिला कृषक सुशीला गबेल ने खेती किसानी के क्षेत्र में महिला कृषकों को आगे आने की बात कही। नवाचारी कषक राकेश जायसवाल ने इस मौके पर अपने उत्पादों को आनलाइन बिक्री करने के संबध में जानकारी दी।