AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

शासकीय अवकाश के दिन भी लगातार कार्य करने को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश, सीएम तक हुई शिकायत

कोरिया/ अवकाश के दिनों में भी मंत्रालय, संचालनालय व जिला कार्यालयों में बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, विभागीय जानकारी, आमसभा, शिविर, दौरा आदि कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे अधिकारियों व कर्मचारियों में रोष है।

कर्मचारियों का कहना है कि विधानसभा सत्र, आदर्श चुनाव आचार संहिता व अन्य महत्वपूर्ण कार्य के दौरान अवकाश दिवस में कार्य करने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन आए दिन संचालनालय व जिला कार्यालयों में शासकीय अवकाश दिवस पर बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, विभागीय जानकारी, आमसभा, शिविर, दौरा आदि का आयोजन व कार्यालयीन समय के बाद, देर रात विभागीय जानकारी उपलब्ध कराने जैसे निर्देश से व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक दायित्वों से वंचित होना पड़ रहा है, इससे मानसिक व शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जिसके कारण घर में बुजुर्ग, बीमार, गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चों के साथ समय बिताने, उनकी देखभाल करने, सुख-दुःख के कार्य में शामिल होने, छोटे-मोटे घरेलू कार्य को पूरा करने में कर्मियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

जिसको लेकर कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, समस्त संभागायुक्त व समस्त कलेक्टर से गुहार लगाई है की इस तरह के कार्य अवकाश के दिन पर न कराएं या फिर अवकाश दिवस पर कार्य कराने पर उक्त अधिकारियों, कर्मचारियों को अतिरिक्त मानदेय/राशि पद के अनुरूप देने की व्यवस्था करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *