शारदीय नवरात्र पर ग्राम दुरपा में छाई भक्ति मय उल्लास, भक्तजन कर रहे माता की महिमा का बखान
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सक्ती : अंचल में शारदीय नवरात्र की धूम मची हुई है। शहर के साथ -साथ गांव देहात में भी नवरात्र महापर्व को लेकर भक्तजनों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। भक्तजन माता की महिमा का गुणगान करते नहीं थक रहें हैं। इसी तारतम्य में बाराद्वार से लगे ग्राम दुरपा में भी शारदीय नवरात्र पर लोगों के बीच भक्तिमय उल्लास छाया हुआ है। इस संबंध में ग्राम के सरपंच श्रीमती हायत्री – सुखी राम राठौर ने बताया कि उनके गांव दुर्गा में भी प्रतिवर्ष नवरात्र पर दुर्गा उत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। दुरपा गांव के राधा कृष्ण चौक में बीते बीस सालों से निरंतर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर माता रानी की अराधना की जाती रही है। इस साल भी इस जगह पर मातारानी की भब्य प्रतिमा स्थापित कर आचार्य सत्य प्रकाश पांडेय महराज के अगुवाई में विधि- विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है। मुख्य जजमान सरपंच श्रीमती हायत्री -सुखी राम राठौर , सुखीराम राठौर, महराज सत्य प्रकाश पांडेय, संतोष यादव, महावीर राठौर, सीताराम राठौर, दीपक यादव, नूतन राठौर, मनोज यादव, प्रकाश राठौर, बलदू यादव, शिव भोला यादव, मूर्ति दानदाता जय नारायण राठौर लोकेश राठौर, गौरव राठौर, मनोज यादव, दीपक यादव, सुशील, प्रकाश राठौर, पवन यादव, शुभम सहित भक्तजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।