AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar
शादी समारोह में लाइट हुई बंद तो हत्यारे ने उठाया फायदा और चाकू से वार कर युवक की ले ली जान, सामने आई ये वजह
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी के ग्राम पोटिया में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या की घटना हुई है। एक शादी समारोह के दौरान आरोपित और घटना में मृत हुए युवक की मुलाकात हुई थी। इसी दौरान कुछ देर के लिए लाइट बंद हुई। लाइट बंद होते ही आरोपित ने अंधेरे का फायदा उठाकर पीड़ित पर चाकू से वार दिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद फरार आरोपित को नंदिनी पुलिस ने सुबह गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ हत्या की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुरानी रंजिश के चलते युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि पोटिया निवासी गजेंद्र यादव और आरोपित दुलामनी साहू के बीच पुराना विवाद था। पूर्व में भी उनके बीच कई बार विवाद और मारपीट की घटना हो चुकी है। रविवार की रात को पोटिया में ही एक घर में शादी थी। उन दोनों की मुलाकात उसी शादी समारोह में हुई।
लाइट बंद हुई तो आरोपित ने अंधेरे का फायदा उठाकर दिया वारदात को अंजाम
आरोपित दुलामनी साहू अपने साथ चाकू लेकर वहां पहुंचा था। शादी समारोह के दौरान ही कुछ देर के लिए लाइट बंद हुई तो आरोपित ने अंधेरे का फायदा उठाकर गजेंद्र पर चाकू से वार कर दिया। चाकूबाजी में गंजेद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आरोपित दुलामनी साहू मौके से फरार हो गया।
शादी समारोह के दौरान आरोपित ने किया हमला
वहां उपस्थित लोगों ने गजेंद्र यादव को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई थी। पुलिस ने आरोपित को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ हत्या की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है।