
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी आर्यन भारद्वाज उम्र 18 वर्ष साकिन बम्हनीन थाना अकलतरा आरोपी के विरुद्ध धारा 376 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई कार्यवाही महिला पर घटित अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को त्वरित गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया को ग्राम बम्हनीन का *आर्यन भारद्वाज द्वारा शादी कर पत्नी बनाकर रखने का प्रलोभन देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया है* की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पीड़िता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया तथा आरोपी आर्यन भारद्वाज को घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकर किया गया।
आरोपी आर्यन भारद्वाज उम्र 18 वर्ष साकिन बम्हनीन के विरुद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 20.08.23 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सत्यकला रामटेके, asi अरुण सिंह, आरक्षक प्रदीप दुबे, राघवेंद्र घृतलहरे, नवीन रात्रे का योगदान सराहनीय रहा।