शहीद ए आज़म भगत सिंह के 94 वें बलिदान दिवस पर उन्हें तथा उनके साथ के बलिदानियों को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाखा शक्ति द्वारा याद कर श्रद्धांजलि दी गई
जिला रिपोर्टर सक्ती _ उदय मधुकर

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाखा शक्ति द्वारा शहीद भगत सिंह सुकदेव राजगुरु के शहादत दिवस परआयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित पार्टी के सदस्यों को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव कामरेड अनिल शर्मा ने कहा कि भारत की आजादी के लिए भगत सिंह ने अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया वह कई बार जेल गए अंग्रेजों की प्रताड़ना झेली लेकिन हार नहीं मानी नहीं माफी मांगी बल्कि ब्रिटिश सरकार को देश से बाहर निकलने का अपना प्रयास जारी रखा भारत के आजादी के दीवानों में जोश भरने के लिए असेंबली में बम फेंक गूंगी बहरी अंग्रेज सरकार को भारत की आजादी की आवाज सुनने मजबूर किया श्रद्धांजलि सभा को फते चंद लोधी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह सुकदेव राजगुरु युवकों के लिए प्रेरणा स्रोत है शहीदों को ब्रिटिश हुकूमत .ने लाहौर षड्यंत्र केस के आरोप में फांसी की सजा सुनाई भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उक्त श्रद्धांजलि सभा में कामरेड अनिल शर्मा के अलावे कामरेड दशरथ बरेठ कामरेड गोपाल यादव कामरेड नकोमल सोनी कामरेड विनोद द्विवेदी कामरेड आशीष शर्मा कामरेड गुड्डा देवांगनऔर कामरेड हेमलाल लाल देवांगन उपस्थित थे