शराब के नशे में मामूली बात पर विवाद कर भाई ने की भाई की हत्या

कोटा-28.07.2025 को थाना कोटा में सूचना प्राप्त हुआ कि भाटापारा ग्राम गनियारी में आरोपी झंगल राम सूर्यवंशी के द्वारा अपने बड़े भाई मंगली राम सूर्यवंशी की शराब के नशे में मामूली वाद विवाद पर ईट से सीने में वार कर हत्या कर दिया है जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनके निर्देशानुसार व श्रीमती अर्चना झा (रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमती नूपुर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन पर थाना कोटा में अपराध धारा 103(1) बी.एन.एस. कायम किया गया है। प्रथम सूचना पत्र के दर्ज होते ही आरोपी झंगल राम सूर्यवंशी को त्वरित गिरफ्तार किया गया जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर शराब के नशे में मामूली विवाद पर ईट से सीने को वार कर हत्या करना कबूल किया है । जिस पर आरोपी झंगल राम सूर्यवंशी पिता स्व. भदऊ राम सूर्यवंशी उम्र 55 वर्ष निवासी भाटापारा ग्राम गनियारी थाना कोटा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।