Chhattisgarh

शपथ ग्रहण उपरांत उत्कल समाज कार्यकारिणी का किया गया विस्तार महिला विंग की शुभ्रा व युवा विंग के पवन अध्यक्ष मनोनीत

कार्यकारिणी के गठन होते ही पूर्व की सभी समिति की गई भंग

जगदलपुर ।उत्कल समाज बस्तर संभाग के प्रथम नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश दास के अनुसंशा पर समस्त पदाधिकारीयों की उपस्थिति में उत्कल समाज के नई कार्यकारिणी व महिला और युवा विंग का गठन किया गया।पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से उत्कल समाज की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए महिला विंग एवं युवा विंग का सर्वसम्मति से मनोनयन किया, जिसमें महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमति शुभ्रा दास एवं सुश्री निरुपमा दास सचिव मनोनित हुई । एवं युवा विंग से पवन मिश्रा अध्यक्ष व आशीष दास सचिव मनोनीत किए गए। वहीं समाज के कार्यों व आयोजनों के प्रचार प्रसार के लिए रविन्द्र दास मीडिया प्रभारी नियुक्त किए गए। आज के बैठक में अध्यक्ष सचिव के साथ उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद तिवारी, कोषाध्यक्ष मनोज महापात्र, संगठन सचिव रमेश नंद, सांस्कृतिक सचिव मनीष श्रीवास्तव व कार्यालयीन सचिव अच्युत सामंत एवं अन्य उपस्थित रहे ।

 

मुख्य कार्यकारिणी में 2 महिला समेत 11शामिल,

सभी समिति भंग ,प्रथम नव निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा आगामी कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से मुख्य कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गई। सदस्यों मे दीनबंधु रथ, असीम दास, रितेश पट्टजोशी, मनीष मिश्रा, अतुल दास, रितेश पाढ़ी, सुश्री सविता आचार्य, श्रीमती सरला रथ, प्रदीप महापात्र, राकेश रथ, अशोक दास व सिंमाचल दास मनोनीत किए गए ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश दास एवं सचिव सुमीत महापात्र ने बताया कि समस्त पदाधिकारीयों की सहमति व विशेषाधिकार से निर्णय लेते हुए लिया पूर्व मे गठित सभी समितियों एवं विंग को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है।

oplus_131072

अध्यक्ष राजेश दास ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समाज में आगामी जितने भी कार्यक्रम होगें वे सब नवगठित उत्कल समाज बस्तर संभाग के बैनर तले किए जाएंगे जिसमें समाज के सभी सम्मानित सदस्य व पूर्व में गठित समितियों के सदस्य भी सादर आमंत्रित हैं।