
सोशल मीडिया पर रोज़ कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो अच्छे होते हैं, वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम पूरी तरह से चौंक जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स खतरनाक कोबरा को नहला रहा है. कोबरा भी बिना डंसे स्नान का आनंद ले रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग चौंक रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है.
https://twitter.com/aeebhishek/status/1638950829553233922?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1638950829553233922%7Ctwgr%5Ed9da8876220b4c851203d962facd6f0f72f0ff02%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fthe-person-bathed-the-dangerous-snake-by-holding-its-hood-you-will-be-shocked-to-see-the-video-3890364
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स एक खतरनाक सांप को पानी से नहा रहा है. सांप को नहाने के क्रम में कभी उसका फन पकड़ता है तो कभी पूंछ, सांप भी कुछ नहीं करता है. वो बस नहाने का आनंद ले रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.