Chhattisgarh

शक्ति पीठ महामाया मंदिर, रतनपुर में चलाया गया स्वछता अभियान

अर्जुन मुखर्जी

कोरबा – सी एम पी डी आई, क्षेत्र सं: 5 की गवेषण शिविर कुसमुंडा के पहल से रतनपुर स्थित महामाया मंदिर में स्वछता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में सीएमपीडीआई के अधिकारी  सी के पॉल,  कुंतल सिन्हा, पी के वर्मा एवं जी पी सत्पथी तथा कुसमुंडा शिविर प्रभारी  डी बनर्जी समेत अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे। दर्शनार्थियों और श्रद्धालुओं से मन्दिर परिसर को स्वच्छ रखने की विनती की गई तथा प्रांगण को अपवित्र न करने को सजग किया गया। मन्दिर प्रबंधन ने भी सीएमपीडीआई के इस प्रायोजन का स्वागत किया तथा यथासंभव समर्थन देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कुसमुन्डा शिविर के प्रभारी महोदय के सौजन्य से कार्यक्रम में जूट की थैलियां, मास्क,दस्ताने, मिस्ठान इत्यादि आगन्तुकों के मध्य वितरित किया गया तथा ‘निर्मल पर्यावरण ईश्वर का आवास है’ का सन्देश दिया गया। आगन्तुकों को स्वच्छता को सर्वश्रेष्ठ धार्मिक अनुष्ठान के रूप में देखने को कहा गया। इसके पश्चात अधिकारी गण तथा मन्दिर प्रबंधन के द्वारा सघन वृक्षारोपण किया गया और रोपे गए पौधों को संरक्षित और संवर्धन करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *