वेतन समझौते को लेकर एनएमडीसी वर्कर्स यूनियन के सभी संगठन हुए एक , प्रबंधन को चेताया.
नगरनार –inn24 एनएमडीसी के सभी परियोजनाओं में वेतन समझौते में हो रही देरी को लेकर आज एक ही दिन एक तिथि एक समय में संयुक्त संगठन के द्वारा सीधी कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें बचेली किरंदुल दोन्नमलाई पन्ना नगरनार हैदराबाद पल्लूंचा सहित अन्य परियोजना के यूनियन वर्कर्स शामिल रहे ,
इस संदर्भ में हमारी निम्नलिखित मांगे हैः-
1. श्रमिकों का वेतन समझौता तत्काल लागू किया जाए।
2. सभी परियोजनाओं / एनएसएल में नियमित कर्मचारियों की भर्ती के लिए
तत्काल अधिसूचना जारी किया जाए।
3. परियोजनाओं में ठेका श्रमिकों का समझौता दिनांक-01.04.2024 से लंबित है. इस पर तत्काल द्विपक्षीय चर्चा प्रारंभ की जाए। एवं NSL में कार्यरत् सभी ठेका मजदूरों को केंद्रीय न्युनतम मजदूरी दर प्रदान की जाये।
4. प्रबंधन द्वारा द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करना तत्काल बंद किया जाए।
अतएव, श्रम संघ मांग करती है कि बिन्दु कमांक-01 से 04 तक वर्णित बिन्दुओं पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करें अन्यथा श्रम संघ औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 की धारा 22 (1) बी के तहत् सीधी कार्यवाही हेतु बाध्य होगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।