
जगदलपुर inn24.विश्व साइकिल दिवस पर प्रदेशवासियों देशवासियों को शुभकामनाएं संदेश देते हुए विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि पर्यावरण के साथ-साथ स्वयं के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण साइकल एक आवागमन का साधन ही नहीं अपितु शरीर के व्यायाम का भी साधन है ,जिससे हम अपने समय की बचत के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य की भी देखभाल कर सकते हैं और साथ ही देश राज्य एव एवं अपने क्षेत्र में पर्यावरण को भी प्रदूषण से बचा सकते हैं, यह बड़े हर्ष की बात है कि आज का युवा अब साइकिल इस्तेमाल करने लगा है भले ही उसके स्वरूप में परिवर्तन आया हूं परंतु यह अच्छी बात है, लोग स्वस्थ रहेंगे तो देश स्वस्थ रहेगा देश स्वस्थ रहेगा तो विकास के कीर्तिमान गढ़ेगा,..
साइकिल दिवस पर रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए..