विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग कार्यकर्ताओं ने नशामुक्त समाज का लिया संकल्प

जिला रिपोर्टर शक्ति – उदय मधुकर
सक्ती : विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर शनिवार, 31 मई को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग सक्ती जिला ईकाई ने ‘नशामुक्त समाज’ की परिकल्पना साकार करने का संकल्प लिया। इस मौके पर इस विषय पर एक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में शामिल होने वालों में लीगल सेल प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग हाईकोर्ट अधिवक्ता चितरंजय पटेल, जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ, जिलाध्यक्ष महिला सेल श्रीमती कांता यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रेमलाल पटेल, उपाध्यक्ष पालूं राम चंद्रा, उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता पटेल, उपाध्यक्ष शिवनाथ बरेठ, जिला सचिव रेवती नंदन पटेल, जिला सचिव उदय मधुकर, जिला सचिव फागु लाल कुर्रे, ब्लाक उपाध्यक्ष भुवनेश्वरी गबेल, ब्लाक सचिव संतोष सारथी , ब्लाक उपाध्यक्ष संजय कुमार कुर्रे , पत्रकार योम प्रकाश लहरे शामिल हुए। इस मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल प्रदेश अध्यक्ष व हाईकोर्ट अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने सभी को नशा न करने तथा समाज में लोगों को इस हेतु जागरूक करने का शपथ दिलाया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष लीगल सेल हाईकोर्ट अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि बेहतर समाज व राष्ट्र की परिकल्पना साकार करने बहुत जरूरी है कि हमारा समाज नशामुक्त हो। जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ ने कहा नशाखोरी के चक्कर में पड़कर लोग पथभ्रष्ट हो रहे हैं जिससे घर परिवार बिखर रहा है। जिलाध्यक्ष महिला सेल कांता यादव ने कहा एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने साकार करने के लिए नशा मुक्त समाज बहुत जरूरी है। रेवती नंदन पटेल ने कहा नशा हमें नाश के द्वार तक लेके जाती है हमें अपने घर परिवार की खुशहाली के लिए इसका परित्याग करना अतिआवश्यक है। इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के कार्यकर्ताओं ने महान समाज सेविका तथा महारानी अहिल्याबाई होलकर को भी उनकी 300 वीं जयंती पर उन्हें अपनी आदरांजलि दी और बेहतर समाज निर्माण में उनके योगदान को याद किया।