विश्व आदिवासी दिवस पर सक्ती में मूलनिवासी समाज का हुआ बड़ा आयोजन
अपने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करें तथा सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लें आगे बढ़ें- अमृत विकास तोपनो कलेक्टर

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर
सक्ती विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर 9 अगस्त, शनिवार को जिले में मूल निवासी समाज के लोगों द्वारा विशाल रैली निकालकर जनसाधारण को विश्व आदिवासी दिवस के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। यह रैली सुबह 9:00 बजे नगरदा से शुरू होकर बुढ़ादेव स्थल कंचनपुर होते हुए सक्ती शहर पहुंची। जहां से यह रैली आगे बढ़ते हुए नगर भ्रमण करते सभा स्थल इंडोर स्टेडियम फुटबॉल ग्राउंड पहुंची। जहां मुलनिवासी समाज के लोगों द्वारा विशाल मूलनिवासी सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इंडोर स्टेडियम फुटबॉल इस विशेष आयोजन के मुख्य अतिथि कलेक्टर अमृत विकास तोपनो रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य व आदिवासी नेत्री श्रीमती विद्या सिदार ने किया। विशिष्ट अतिथियों में सहित एसडीओपी मनीष कंवर, सर्व आदिवासी समाज महिला प्रभाग जिलाध्यक्ष उषा कंवर सहित मूलनिवासी समाज के विशिष्टजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने कहा कि 1947 में आजादी के बाद देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है। हमारा समाज भी आगे बढ़ा है। कलेक्टर ने इस मौके पर अभिभावकों से कहा कि आप सभी अपने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करें। सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लें। आर्थिक रूप से कमजोर और अक्षम लोगों को भी सरकारी योजनाओं से जोड़ने तथा लाभ दिलाने प्रयास करें। उच्च पदों पर पहुंचने के सपने देंगें और उसे पूरा करने मेहनत करें। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार ने आदिवासी समाज को प्रकृति पर विश्वास करने वाला समाज बताया । श्रीमती सिदार ने आगे कहा कि हमारा समाज जल जंगल जमीन को अपने पूर्वजों की धरोहर समझते हुए उसे संरक्षित रखने का प्रयास करता है। आदिवासी नेत्री ने जनजातीय गौरव दिवस, धरती आबा, सहित अनेक कार्यक्रमों के लिए सरकार का धन्यवाद किय। विशिष्ट अतिथि एसडीओपी मनीष कंवर ने आदिवासी समाज के लोगो से कहा कि आपस में बंटे रहने से समाज आगे नहीं बढ़ेगी बल्कि इसके लिए आपस में बंटे समाज को एकजुटता का पाठ पढ़ाया। इस मंच से आदिवासी नेत्री श्रीमती विद्या सिदार का जिले भर से पहुंचे मूलनिवासी समाज के लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन दिल्ली में से भेट मुलाकात कर समाज का गौरव बढ़ाने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।
इस विशेष कार्यक्रम में मूल निवासी समाज अपने समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। इतना ही नहीं इसी गरिमामय मंच से मूलनिवासी समाज अपने राज्य स्तरीय खिलाड़ियों सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होकर अधिकारी बन समाज का नाम गौरवान्वित करने वाले समाज के गौरवों का भी सम्मान किया गया। विश्व आदिवासी दिवस के मद्देनजर आयोजित इस जिलास्तरीय कार्यक्रम में जिले भर से मूलनिवासी समाज के लोग सभी मातृ व पितृ शक्तियां आदिवासी वेशभूषा से सुसज्जित होकर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हुए थे।