
विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया
जगदलपुर INN24( रविंद्र दास ) शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर, जगदलपुर के शिक्षा अध्ययनशाला में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया I इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलसचिव अभिषेक कुमार बाजपेयी उपस्थित थे I कुलसचिव ने बी.एड. के छात्र-छत्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी भावी शिक्षक बनने जा रहे है, उसके लिए सबसे पहले आप लोगों को शिक्षक एवं शिक्षा की महत्ता को जानना बहुत आवश्यक है। प्रत्येक छात्र अपने शिक्षक को एक रोल मॉडल मानता है I साथ ही कुलसचिव ने कहा कि प्राचीन काल से विभिन्न धर्मग्रंथों एवं वेदों में शिक्षकों को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है I उन्होंने महाकवि कलिदास के दोहे “गुरु गोविन्द दोउ खरे काके लागू पाएं “ का उल्लेख करते हुए गुरु की महत्ता को समझाया I भविष्य में A.I. के द्वारा शिक्षा के बहुत से कार्य किये जा सकेंगे, परन्तु शिक्षकों की स्थानपूर्ति A.I. के द्वारा कभी नहीं की जा सकेगी I कोरोना काल में पूरे देश में ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था होने के बाद आज हुए विभिन्न शोधों से यह पता चल रहा है कि उस समय में छात्रों के सिखने की क्षमता कम हो गई है I अंत में समस्त छात्रों एवं शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी I
शिक्षा अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद मूर्ति मिश्रा, सहायक प्राध्यापक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको को शिक्षक दिवस को शुभकामनाएं दी I स्कूल शिक्षा की याद करते हुए उन्होंने कहा कि प्राथमिक शाला के शिक्षक अत्यंत महत्त्वपूर्ण स्थान रखते है I बी.एड. प्रशिक्षण के दौरान आप सभी अनुशासन में रहकर ही एक अच्छे शिक्षक बन सकते है। यही वह समय है जो आपको भावी शिक्षक के रूप में तैयार करने में सहायक होगा I समाज में सबसे अधिक सम्मान एक शिक्षक को प्राप्त होता है। आप बी.एड. के छात्र होने के कारण शिक्षकीय कार्य से सीधे जुड़े हुए हैं I अतः आपकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है I डॉ. आनंद मूर्ति मिश्रा ने कुलपति प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव का संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि शिक्षा अध्ययनशाला के समस्त छात्रों एवं शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी I कुलपति ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी एक महान शिक्षाशास्त्री होने के साथ साथ एक अच्छे दर्शनशास्त्री थेI इन्होंने भारतीय शिक्षा को एक नई बुलंदियों तक पहुचाया है I शिक्षा के क्षेत्र में इन्होने देश एवं विदेश में सराहनीय कार्य किये है I आप सभी से आशा है कि उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करेंगे I
कार्यक्रम में बी.एड. की छात्रा प्रतिमा कोसरे ने कविता-पाठ तथा श्रेजल ने भाषण प्रस्तुत किया I कार्यक्रम का संचालन बी.एड. छात्रा सुपर्णा वर्मा तथा दिंकल जोशी ने किया I धन्यवाद ज्ञापन मोहित साहू ने किया I कार्यक्रम में शिक्षा अध्ययनशाला के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे I