Chhattisgarh
विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग की छात्रा रहीं मुस्कान जैन बनीं सीए
जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के छात्र अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के एमबीए अध्ययनशाला में सत्र २०२२ में छात्रा रही मुस्कान जैन ने चार्टड एकाउंटेंट यानी (सीए) की परीक्षा पास कर ली है। मुस्कान शुरुआत से विश्वविद्यालय में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रही हैं। विश्वविद्यालय की इस पूर्व मेधावी छात्रा की उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, कुलसचिव अभिषेक बाजपेयी, प्रबंधन अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार सोनी के साथ ही समस्त शिक्षकों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।