विधिक साक्षरता से मिलेगा अधिकारों का ज्ञान: न्यायाधीश शिवहरे
जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूल सक्ती में सोमवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रशांत कुमार शिवहरे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को संविधान, मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों एवं विधिक सहायता की उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी देना था। माननीय न्यायाधीश श्री शिवहरे ने अपने संबोधन में कहा कि विधिक साक्षरता समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए आवश्यक है, विशेषकर युवाओं के लिए, ताकि वे अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें और समय आने पर विधिक उपायों का सहारा ले सकें। साथ उन्होंने बताया जहां अधिकार होता है उसे लागू करने के लिए कानून की आवश्यकता होती है
उन्होंने संविधान के मूलभूत सिद्धांतों, कानून के समक्ष समानता, बाल अधिकार, साइबर अपराध जैसे विषयों पर विद्यार्थियों को सरल भाषा में जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आर के अग्रवाल, साथी शिक्षकगण सूरज सिंह राजपूत, राजीव सर, सरिता मैडम ,आरती मैडम, पूजा मैडम, दीपिका मैडम, कोर्ट स्टॉफ़ प्रदीप केवट और पैरालीगल वालेंटियर मनीष साहू उपस्थित रहे।