
आज दिनांक 24/12/25 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर के तत्वावधान में आंगनबाड़ी केंद्र डोंडकी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि श्रीमति गंगा पटेल अपर सत्र न्यायाधीश सक्ती उपस्थित रही। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल की महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायाधीश महोदया ने कहा कि कानून की जानकारी के अभाव में कई बार ग्रामीण अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि “न्याय पाना हर नागरिक का अधिकार है, चाहे वह अमीर हो या गरीब।” उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि यदि कोई व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर है, तो वह ‘निःशुल्क विधिक सहायता के माध्यम से सरकारी खर्च पर वकील और कानूनी मदद प्राप्त कर सकता है।
शिविर के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण कानूनी विषयों पर प्रकाश डाला गया, जिनमें प्रमुख थे महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा अधिनियम और भरण-पोषण से जुड़े कानून। बच्चों की सुरक्षा पॉक्सो एक्ट और बाल विवाह निषेध, इस शिविर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्याम बाई साहू, उमा साहू , रामेश्वरी केवट, रामबाई साहू, सुनीता केवट, कुसुम गबेल, एवं समूह की महिलाएं, ग्रामीण और पैरालीगल वालेंटियर मनीष साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी साझा कीं, जिनका मौके पर ही विधिक मार्गदर्शन दिया गया।





