विधायक किरण सिंह देव के पहल पर पेंशनर्स महासंघ मिला मुख्यमंत्री से,लंबित मांगों से मुख्यमंत्री को किया अवगत.
जगदलपुर . inn24 (रविंद्र दास)भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ का प्रतिनिधि मंडल जगदलपुर के विधायक एवम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के पहल पर मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 ( 6 )को विलोपित कराने एवम लंबित 4% महंगाई राहत शीघ्र प्रदान किए जाने की मांग को लेकर गत दिवस संगठन के राष्ट्रीय मंत्री एवम प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भेंट कर ज्ञापन सौंपा ।इस अवसर पर मिलने वालों में बस्तर संभाग के संभागीय अध्यक्ष रामनारायण ताटी,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जे पी मिश्रा,प्रदेश महामंत्री अनिल गोल्हानी,रायपुर जिलाध्यक्ष आर जी बोहरे ,कोषाध्यक्ष बी एस दशमेर ,एवम जगदलपुर से संगठन के पदाधिकारी किशोर कुमार जाधव, एस पी ठाकुर,पी एस ठाकुर ,दिनेश कुमार सतमन, धरम सिंह मंडावी,मीता मुखर्जी ,जयमनी ठाकुर एवम सरोज साहू शामिल थे ।
यहां यह उल्लेख करना लाजिमी होगा कि जब से छत्तीसगढ़ में सरकार बदली और किरण सिंह देव को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तभी से बस्तर संभाग के संभागीय अध्यक्ष आर एन ताटी उनसे धारा 49( 6) को विलोपित कराने संगठन के पदाधिकारियों को माननीय मुख्यमंत्री से मिलवाने हेतु लगातार संपर्क बनाए हुए थे परिणाम स्वरूप कल दिनांक 8,7,2024 को रात्रि 10 बजे प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री से मिल कर अपनी बात रखने एवम ज्ञापन सौंपने का अवसर प्राप्त हुआ ।
मुख्य मंत्री ने इस दिशा में अधिकारियों से चर्चा के उपरांत इस धारा को हटाने बाबत आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा संगठन को दिलाया ।
संगठन की ओर से किरण सिंह देव को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।