जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)शहर के शैक्षणिक संस्था विद्या ज्योति स्कूल द्वारा आज स्कूल परिसर में वन चाइल्ड वन पौधे का कार्यक्रम फादर बीजू एवं श्रीमती मौसमी के द्वारा रखा गया आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण मित्र संपत झा उपस्थित थे सर्वप्रथम सम्पत झा ने विद्या ज्योति विद्यालय परिवार का आभार किया एवं।आज के कार्यक्रम में बच्चे पर्यावरण संबंधी संदेशों के लिए शानदार स्वनिर्मित नारे लेकर आए। स्कूल परिसर में 150 से अधिक पौधे लगाए जा रहे हैं। वृक्षारोपण के लिए परिसर में पर्याप्त गड्ढे किये गए , साथ ही पेड़ लगाने से पहले वर्मीकम्पोस्ट मिश्रण फारेट सहित पौधे के लिए आवश्यक तत्व डाले गए जिससे पौधे का उचित पोषण हो सके । विद्या ज्योति स्कूल के परिसर में पहले से ही कई पेड़ लगे हुए हैं। जब आप स्कूल प्रांगण आते है, तो आपको स्कूल परिसर में न केवल इमारतें मिलेंगी, बल्कि कई हरे-भरे पेड़ भी मिलेंगे जिनका पोषण किया गया है। स्कूल ने परिसर को शानदार पेड़ों से सजाया है, और अधिक पौधों को रखने के लिए खुले क्षेत्र में अभी भी जगह है। मुझे यह अवसर और पौधों के लिए जगह प्रदान करने और स्कूल परिसर की सुंदरता को और भी बढ़ाने के लिए मैं स्कूल का आभारी हूं। आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में पर्यावरण के लिए एक रैली निकाली गई और जागरूकता फैलाने के लिए बच्चों के साथ-साथ फादर अनु जोसफ विनिस अब्राहम सिस्टर ट्रिसा व सभी शिक्षकों ने भी भाग लिया। इस जागृति प्रयास के लिए सभी बधाई दिये।