विद्यार्थी परिषद की नई कार्यकारणी घोषित, अध्यक्ष रथ राम साहू और नगर मंत्री बने मोनू बंसल
शेत मसीह
विद्यार्थी परिषद की नई कार्यकारणी घोषित, अध्यक्ष रथ राम साहू और नगर मंत्री बने मोनू बंसल..
कोरबा – शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर गेवरा परियोजना में आयोजित बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कोरबा दीपका नगर की नवीन कार्यकारिणी घोषणा की गई । जिसमें नगर अध्यक्ष रथराम साहू एवं नगर मंत्री मोनू बंसल को बनाया गया है । वहीं आकाश साहू , कीर्ति बंसल को नगर उपाध्यक्ष , अंकुश साहू , सत्यम शुक्ला , संजना राजपूत , भावना कवर , दुवेन्द्र साहू को नगर सह मंत्री , ज्योति यादव को नगर सह मंत्री ऋषब सिंह को कार्यालय मंत्री , आराधना सिधार , एसएफएस प्रमुख ज्योति , एसएफडी प्रमुख गोविंद साहू , विद्यालय प्रमुख आर्यन कुमार , सोशल मीडिया प्रमुख चाँदनी सिंह , आरकिएम प्रमुख एकता , क्रीड़ा प्रमुख अमन , स्टडी सर्किल प्रमुख हरमन कार्यकारिणी सदस्य शारदा , सोमल , डिंपल , साक्षी एवं कुणाल को बनाया गया है | कार्यक्रम में मुख्य रूप से रायगढ़ विभाग संगठन मंत्री सुरजीत सिंह बघेल जी , आरएसएस नगर संघचालक लल्लू सिंह जी , आरएसएस खंड कार्यवाह बुद्धि सागर साही जी , कोरबा जिला संयोजक आयुष शर्मा जी , कोरबा विस्तारक प्रदीप साहू जी , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यम् यादव जी, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक यादव जी कोरबा नगर मंत्री निहाल सोनी जी , कोरबा नगर सह मंत्री भूमि चंद्रा जी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे । अंत में नगर मंत्री द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।