वित्तीय साक्षरता केंद्र मुंगेली द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बैंकिंग जागरूकता कार्यक्रम
वित्तीय साक्षरता केंद्र मुंगेली द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बैंकिंग जागरूकता कार्यक्रमभारतीय
रिजर्व बैंक के सहयोग से समर्पित संस्था के माध्यम से संचालित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत आज जरा गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें लोगों को बचत करने और पंजीकृत बैंकों में जमा करने के बारे में जानकारी दिया गया साथ ही अनजान नंबर के द्वारा की होने वाले फ्रॉड से बचने हेतु आने वाले कॉल को पर्सनल बैंक डिटेल,नीले कलर के लिंक को टच न करने संबंधित जानकारी , फ्रॉड होने की स्थिति में तुरंत साइबर से पुलिस साइबर सेल नंबर 15260 में या 1930 नंबर में कॉल कर कंप्लेंट दर्ज करने हेतु तथा सुकन्या समृद्धि बीमा जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानकारी दिया गया इस कार्यक्रम में समर्पित संस्था से श्री पीएल खरवार, सुश्री ज्योति सिंह ,निमेष साहू, विष्णु तथा केंद्र समन्वयक आत्माराम मरावी परामर्शदाता सनी साहू, अमित यादव का विशेष योगदान रहा।