KorbaChhattisgarhNATIONALछत्तीसगढ

वार्ड 63 विकास नगर में कांग्रेस कार्यालय का हुआ उद्घाटन, बड़ी संख्या में शामिल हुए वार्डवासी

सतपाल सिंह

वार्ड 63 विकास नगर में कांग्रेस कार्यालय का हुआ उद्घाटन, बड़ी संख्या में शामिल हुए वार्डवासी

कोरबा – नगर निगम चुनाव का आगाज हो चुका है,गली मौहल्लों में प्रत्याशियों के झंडे बैनर दिखने लगे हैं। एक ही पार्टी के किसी वार्ड में एक तो किसी वार्ड में तीन तीन चुनावी कार्यालय खुल रहें हैं। इन कार्यालयों में लोगों की बड़ी भीड़ जुट रही हैं। इसी कड़ी में आज रविवार को वार्ड 63 विकासनगर में कांग्रेस प्रत्याशी गीता गभेल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के कार्यकता और बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहें। कार्यकाल के शुभारंभ पर पार्षद प्रत्याशी सहित क्षेत्र के वरिष्ठ जनों ने रिबन काट कर कार्यालय में प्रवेश किया। इस अवसर पर इमली छापर के पूर्व पार्षद व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बसंत चंद्रा, श्रमिक नेता आर सी मिश्रा, पार्षद प्रत्याशी गीता गभेल, शालिनी गभेल,महेंद्र गभेल, नरोत्तम गभेल, ऋतुराज,अशरफ खान, सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक स्वर में प्रत्याशी गीता गभेल को भारी मतों से जीताने का संकल्प लेते हुए नारेबाजी की।

Back to top button