वार्ड 19 कुचेना में मनाया गया मितानिन दिवस, किया गया सम्मान

वार्ड 19 कुचेना में मनाया गया मितानिन दिवस, किया गया सम्मान

कोरबा – जिले के बांकी मोंगरा नगर पालिका निगम अंतर्गत वार्ड 19 कुचेना में मितानिन दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस.एम.सी अध्यक्ष भाजपा युवा नेता रावेंद्र पटेल ने कहा कि इस मौके पर उन्होंने कहा कि मितानिनों का कार्य क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है। मितानिनों का सम्मान देश का सम्मान है। इस अवसर पर दिलीप सिंह, सुमित,श्रेयस पटेल,राधे गोसाईं,मोनटु, उपस्थित रहे। इन मितानिनों का किया गया सम्मान – संतोषी कंवर,उमा पटेल, सरस्वती, मिथिलेश कंवर, दिलेश्वरी, कांति ,शशी।





