Chhattisgarh

वार्ड की दशा बदलते हुए विकास कार्य करना ही प्राथमिकता – अंजलि पटेल

वार्ड की दशा बदलते हुए विकास कार्य करना ही प्राथमिकता – अंजलि पटेल

कोरबा – बांकी मोंगरा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड २१ से भाजपा ने अंजली पटेल को पार्षद प्रत्याशी बनाया है। जीवन परिचय – अंजली पटेल ने हॉयर सेकेंडरी तक की शिक्षा अर्जित की है। गृहणी के साथ साथ समाजसेवी कार्यों में आगे रहती हैं। उनके बड़े पुत्र सौरभ पटेल एस ई सी एल में डंपर ऑपरेटर हैं जिन्होंने कंप्यूटर साइंस (B.E), सोशियोलॉजी (M.A) किया है।छोटे पुत्र अभिषेक पटेल राजनीति में सक्रिय हैं वर्तमान में वे विधायक प्रतिनिधि विद्यालय का दायित्व सम्हाल रहे हैं। वहीं वे आदर्श नगर के बूथ अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने जुलाजी विषय में MSC की है। भाजपा प्रत्याशी अंजली पटेल ने अपने घोषणा पत्र में  वार्ड क्र.21 के सभी अध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक स्थानों का सौन्दर्यकरण एवं नवनीकरण करने की सर्वप्रथम प्राथमिकता की बात कही है इसके अलावा..

वार्ड में पानी के सभी प्रकार के समस्याओं का निराकरण एवं बोरवेल की सुविधा उपलब्ध कराना।

उचित स्थान पर पार्क की व्यवस्था कराना जिसमें एक्यूप्रेशर जैसे सुविधाओं का समावेश होगा।

वार्ड में चोरी एवं असामाजिक तत्वों का निवारण करने हेतु सी.सी.टी.वी. कैमरा का सुविधा उपलब्ध कराना ।

सड़क के किनारे फुट-पाथ का व्यवस्था कराना।

आदर्श नगर चिकित्सालय में स्वर्गरथ एवं लैब टेस्ट एवं एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध कराना।

सामुहिक कार्यक्रमों में पार्षद द्वारा विशेष सहयोग।

मोहल्ले में मंच की व्यवस्था कराना। 

कॉलोनी क्षेत्र में सौहाद्रपूर्ण माहौल स्थापित करना।

सर्वसुविधा युक्त आवास
Back to top button