Chhattisgarh

वर्ष 2024 मे अब तक 32 माओवादियों की मुटभेड़ में मौत, 116 ने किया आत्मसमर्पण..

 

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास) बीजापुर के थाना बासागुड़ा अंतर्गत ग्राम चिपुरभट्टी के जंगलों में आज हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 02 महिला नक्सली के शव, 04 पुरूष नक्सली के शव सहित कुल 06 माओवादियों के शव बरामद किये गये ! घटनास्थल से कारबाईन- 01 नग, 9mm पिस्टल- 02 नग, 12 बोर बंदूक- 01 नग, भरमार बंदूक- 02 नग, माओवादियों का वायरलेस सेट, दैनिक उपयोग की सामग्री आदि घटनास्थल से बरामद की गई है। उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज  कमलोचन कश्यप, प्रभारी उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ (बीजापुर)  विकास कटारिया, पुलिस अधीक्षक बीजापुर  जितेन्द्र यादव एवं सीआरपीएफ, कोबरा, जिला पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा सर्च अभियान की सतत् निगरानी कर रहेे हैं।पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज  सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस बल तथा केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल द्वारा विगत दिनों में बेहतर तालमेल एवं रणनीति के साथ काम करने के परिणाम स्वरूप वर्ष 2024 में अब तक कुल 32 माओवादियों के मुठभेड़ पश्चात शव बरामद किया गया है, इसके अतिरिक्त 167 माओवादी गिरफ्तार, 116 माओवादी द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है। माओवादियों के जनविरोधी एवं गैर मानवीय हिंसात्मक गतिविधियों के ऊपर अंकुश लगाने हेतु आसूचना आधारित नक्सल विरोधी अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा, जिससे बस्तर क्षेत्र की जनता की जान-माल की रक्षा करने के साथ-साथ क्षेत्र में शांति-सुरक्षा एवं समग्रित विकास हेतु बेहतर वातावरण निर्मित किया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *