
Chhattisgarh
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह IPS के दिशा निर्देश पर जिला यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन व यातायात जनजागरूकता को सर्वव्यापक बनाने “यातायात मित्र” का किया गया गठन.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह IPS के दिशा निर्देश पर जिला यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन व यातायात जनजागरूकता को सर्वव्यापक बनाने “यातायात मित्र” का किया गया गठन.
• जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात से संबंधित विभिन्न परिस्थितियों के संबंध में सूचना तंत्र मजबूत किए जाने हेतु की गई विशेष पहल.
• यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस के अलावा यातायात मित्रों की भी रहेगी विशेष निगरानी.
• उल्लंघन कर्ताओं पर सूचना के त्वरित पश्चात ही की जाएगी सघन एवं कठोर कार्यवाही.
• सड़क दुर्घटना में आहत व्यक्तियों को शीघ्र आकस्मिक सहायता पहुंचाने हेतु यातायात मित्रों के द्वारा की जाएगी तात्कालिक पहल.
• तेज रफ्तार, शराब व नशे एवं बिना हेलमेट व शीट बेल्ट के वाहन चालन सहित अन्य उल्लघन पर रखी जा रही पैनी नजर.
• आदतन यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लाइसेंस अनिवार्य की जाएगी निरस्तीकरण.
