ChhattisgarhExclusiveMUNGELI

वन विभाग भूमि पर कब्जा : खुड़िया वन परिक्षेत्र में लगातार जारी अतिक्रमण, जिम्मेदार अधिकारियों ने नहीं ली सुध….आंदोलन की है तैयारी

मुंगेली/लोरमी – वन विभाग के अंतर्गत आने वाले खुड़िया वन परिक्षेत्र रेंज के कंसरी बीट क्रमांक 1523 के लगभग 214 हे. वन क्षेत्र पर वहीं के रहने वाले ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा हैं

 

क्या हैं पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार खुड़िया रेंज के कारीडोगरी कंसरी वन क्षेत्र में कंसरी गांव के लगभग 40 से 42 परिवार वन क्षेत्र की 214 हे.जमीन पर कब्जे की तैयारी कर रहे हैं और यहां जुताई करके अपने खेत बना रहे हैं । इतने बड़े पैमाने पर हो रहे अतिक्रमण की जानकारी विभाग को नहीं होगी ये बात गले से नहीं उतरती ।

खुड़िया वन क्षेत्र के इस बीट पर पहले भी इन लोगों को तीन बार अतिक्रमण करने से वन विभाग के अमले ने रोका था लेकिन उसके बावजूद इस बीट पर फिर से अतिक्रमण किया जा रहा है । अतिक्रमण करने वाले जानते हैं कि वन विभाग का कानून काफी लचीला है और विभाग के जिम्मेदार लोग भी बार बार ज्यादा जहमत उठाएंगे नहीं इसलिए अतिक्रमण करने वाले फिर से एक बार उसी क्षेत्र में कब्जे को लेकर सक्रीय हो गए हैं ।इस पूरे मामले की लिखित में नामजद शिकायत ग्राम पंचायत अखरार के सरपंच और ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और वन विभाग से करते हुए वन क्षेत्र पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का निवेदन किया है ।

वही पूरे मामले में पंचायत का कहना है कि पूर्व में भी इस क्षेत्र में ग्रामीणों ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया था जिसे समय समय पर राजस्व के अधिकारियों और पुलिस के सहयोग से हटाया गया था लेकिन ठोस कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले बढ़े हुए हैं । यदि प्रशासन वन क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराता है तो ग्राम पंचायत अखरार के लोग इसे मुक्त कराने आंदोलन करेंगे या फिर बाकी जमीन पर अपने मवेशियों के साथ अतिक्रमण करने को बाध्य होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *