.वन विभाग के कर्मचारीयों ने लगाया अपने वरिष्ठ अधिकारी  डी एफ ओ पर मनोबल तोड़ने का आरोप..

 

जगदलपुर inn24 मामला दरभा वन मंडल क्षेत्र के अंतर्गत का है, जिसमें डिप्टी रेंजर पित्तभास व मनहर बघेल उपवन क्षेत्रपाल ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर मामले की लीपापोती कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि दरभा वन सर्किल के अंतर्गत धुरवा डेरा में निर्माणाधीन होमस्टे में मुखबिर से सूचना मिली कि वहां अवैध चिरान रखा गया है..
जिस पर कार्रवाई करने के लिए वह अपने दल के साथ उक्त क्षेत्र स्थान पर गए तो वहां उन्होंने देखा कि अवैध चिरान रखा हुआ है !

 

पूछताछ करने पर संतोषजनक उत्तर ना मिलने पर उन्होंने जब्ती की कार्रवाई की. जिस पर वहां के मानसिंह बघेल ने वन क्षेत्रपालों पर अश्लील गालियां डराने धमकाने लगा..

 

इस परपंचनामा कर माल की जब्ती की गई..
इस कार्रवाई को करने पर उन्हें विभागीय तौर पर शाबाशी के जगह अधिकारियों से उस पर कार्यवाही न करने का दबाव बनाया गया..
जिससे कर्मचारियों के मनोबल को भारी ठेस पहुंची है और वे इस बात का विरोध कर रहे हैं..
वन क्षेत्रपालो का कहना है कि
जब अधिकारी ही चोरों का साथ दे तो भगवान ही मालिक है..
उनका विरोध करें तो हमें बंदरों की तरह इधर से उधर ट्रांसफर कर दिया जाता है ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *