Chhattisgarh

वनमंत्री केदार कश्यप ने क्यों और किसके लिए कहा ??? छत्तीसगढ़ और बस्तर के लिए दुर्भाग्य जनक..

.जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास).छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशियों जमकर हमला बोला है प्रत्याशी चयन पर तंज कसते हुए कहा कि आखिरकार कांग्रेस ने वही पीटे हुए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिन्हे स्वंय पर ही विश्वास नही, कि वे चुनाव जीतेंगे, ऐसे उम्मीदवारों को कांग्रेस ने टिकट दिया है , साथ ही कटाक्ष करते हुए कहा कि यह कांग्रेस का अंदरुनी मामला है वे जिसे उम्मीदवार बनाए हमें उससे मतलब नही ,,

आगे कहा जिन्होंने छग सरकार में रहते हुए छत्तीसगढ़ को केवल और केवल लुटा है,, वन मंत्री ने कहा कि पूर्व कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री के ऊपर चार्जशीट FIR हो चुकी है, और भी कई मंत्री है जिनके ऊपर भ्रष्टाचार और तमाम तरह के आरोपों से घिरे हुए हैं, कभी भी इन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज हो सकते है , ऐसे लोग कांग्रेस के प्रत्याशी है,
केदार कश्यप ने कवासी लखमा के कथित पोस्टर वीडियो को दुर्भाग्य जनक कहा ,, हम इसके विरुद्ध चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे, पीटे हुए प्रत्याशी आम जनता को धन बल से खरीदने की कोशिश में है ,जनता इन्हें जरूर सबक सिखाएगी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *