Chhattisgarh
वनमंत्री केदार कश्यप ने क्यों और किसके लिए कहा ??? छत्तीसगढ़ और बस्तर के लिए दुर्भाग्य जनक..
.जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास).छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशियों जमकर हमला बोला है प्रत्याशी चयन पर तंज कसते हुए कहा कि आखिरकार कांग्रेस ने वही पीटे हुए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिन्हे स्वंय पर ही विश्वास नही, कि वे चुनाव जीतेंगे, ऐसे उम्मीदवारों को कांग्रेस ने टिकट दिया है , साथ ही कटाक्ष करते हुए कहा कि यह कांग्रेस का अंदरुनी मामला है वे जिसे उम्मीदवार बनाए हमें उससे मतलब नही ,,