लोहे की छुरी से पीता का गला रेत कर फरार आरोपी पुत्र को नारायणपुर कुकड़ाझोर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर धर दबोचा

लोहे की छुरी से पीता का गला रेत कर फरार आरोपी पुत्र को नारायणपुर कुकड़ाझोर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर धर दबोचा

मिलन राय

  • Inn 24 न्यूज़ नारायणपुर

लोहे की छुरी से पीता का गला रेत कर फरार आरोपी पुत्र को नारायणपुर कुकड़ाझोर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर धर दबोचा

नारायणपुर-
पिता के गले पर छुरी से प्राणघातक हमला कर फरार था आरोपी 24 घंटे के भीतर कुकड़झोर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर पकड़ा ,
पुलिस अधीक्षक , श्री पुष्कर शर्मा भारतीय पुलिस सेवा के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है ज्ञात हो कि दिनांक 24 मार्च 2023 की रात्रि करीबन 11:00 बजे घटना स्थल ग्राम बोरंड में आरोपी सखाराम , धनेलिया अपने ही पिता मीलूराम धनेलिया से खाना नहीं रखे हो कहकर लड़ाई करने लगा और घर मे रखे छुरी से अपने पिता को जान से मारने की नियत से गले पर प्राणघातक हमला कर फरार हो गया था उक्त घटना पर आहत ( मीलूराम धनेलीया) की पत्नी श्रीमती बिशन भाई धनेरिया के रिपोर्ट पर थाना कुकड़ा मैं अपराध क्रमांक 03 2023 धारा 307 भादवी का प्रकरण आरोपी सखाराम धनेरिया के विरुद्ध पंजीबद्ध कर अनुसंधान कार्यवाही में लिया गया पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नारायणपुर श्री लोकेश बंसल के पर्यवेक्षण में श्री प्रहलाद साहू निरीक्षक थाना प्रभारी कुकड़ाझोर के नेतृत्व में दिनांक 25 .3 .2023 को रात्रि में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था पता तलाश के दौरान फरार आरोपी सखाराम धनेलिया के बारे में सूचना मिलने पर घेराबंदी कर थाना कुकडाझोर और पुलिस द्वारा अपराध घटित होने के 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया गया है आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम सखाराम धमेलिया पिता मीलू राम उम्र 32 वर्ष जाति हलवा निवासी ग्राम बोरंड का है जिला नारायणपुर आरोपी को आज दिनांक 26.3 . 2023
को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *