Chhattisgarh
लोरमी: डिप्टी सीएम साव का दौरा कार्यक्रम,18 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
मुंगेली: उप मुख्यमंत्री अरूण साव 18 जनवरी को जिले के लोरमी विकासखण्ड में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार उप मुख्यमंत्री साव 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 01 बजे ग्राम मोहबंधा पहुॅचेंगे और वहां स्मृति दिवस एवं आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे। तत्पश्चात् दोपहर 02 बजे विश्राम गृह लोरमी पहुंचेंगे। उप मुख्यमंत्री साव दोपहर 03 बजे ग्राम कोदवा महंत में कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होंगे। तदुपरांत शाम 04 बजे ग्राम गोड़खाम्ही में गुरूघासीदास जयंती महोत्सव तथा शाम 05 बजे लोरमी में राऊत नाचा महोत्सव में शामिल होंगे। शाम 07 बजे उप मुख्यमंत्री साव लोरमी से जिला बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।