लोरमी: जूनापानी में सामुदायिक सहयोग से चलाया गया स्वच्छता अभियान
लोरमी,शासकीय प्राथमिक शाला जूनापानी में गांधी जयंती के एक दिन पहले 1अक्टूबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी की अपील से एक घंटे का श्रमदान स्वच्छता अभियान जन-जागरूकता चलाया गया जिसमें विद्यालय परिसर के आसपास सामुदायिक सहभागिता से साफ किया गया सार्वजनिक स्थलों में साफ-सफाई अभियान चलाया गया जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच दुर्गेश साहू ने स्वयं साफ सफाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया और बच्चों पालकों को इस अभियान में जुड़ने के लिए प्रेरित किया विद्यालय परिसर में रोपित पौधों के बीच उगे खरपतवार को साफ किया गया ग्राम पंचायत सरपंच दुर्गेश साहू ने बताया स्वच्छता से जीवन शैली में आती है बदलाव इसे सभी अपने दैनिक जीवन में अपनाएं और गांव गली को स्वच्छ रखें संस्था प्रमुख भारत साहू ने बताया गांधी जी स्वस्थ भारत और समृद्ध भारत का सपना देखा था स्वच्छता के अभाव में ही कई बीमारियां फैलती है यदि सभी जगह स्वच्छता पर ध्यान दिया जाए तो हम बहुत से बीमारियों से और अतिरिक्त खर्च से बच सकते हैं और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना साकार हो सकता है 1अक्टूबर को पूरे देश में स्वच्छता अभियान चला कर एक घंटे श्रमदान का आह्वान किया गया था स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच दुर्गेश साहू जी, उप सरपंच सुरेंद्र साहू जी , पंच रजनी साहू , लेखराम साहू , दुर्गा साहू , शेर सिंह बंजारा , अमरदास , शाला विकास समिति के अध्यक्ष संतोष साहू ,संस्था प्रमुख भारत साहू, रूपेन्द्र साहू रमेश साहू, गणेश साहू कमलेश साहू ,नरेंद्र साहू ,मोहित साहू,महेंद्र साहू संतराम साहू ,रमेश साहू, महेंद्र साहू,स्कूल के छात्र छात्राओं एवं ग्रामीण लोग उपस्थित थे