
लोरमी : कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शामिल हुए जोगी जनता कांग्रेस विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी
लोरमी। लोरमी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोड़तरा कला में कबड्डी मैच का आयोजन किया गया दोनो टीमों में फाइनल मुकाबला वहीं दोनो टीमों में बहुत हर्ष उत्साह दिखाई दिया। जिसमे फाइनल मुकाबला कबड्डी मैच का तृतीय इनाम जोगी कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी के द्वारा दिया गया। मनीष त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि हार जीत जीवन का पहलू हैं।खेल खेलने से हमारे जीवन मे एक अनुभव प्राप्त होता हैं, साथ ही साथ खेल खेलने से विभिन्न प्रकार का लाभ होता हैं जैसे की खेल से हमे आपसी भाईचारा, शरीर स्वस्थ रहता है, हार जीत का अनुभव प्राप्त होता हैं। त्रिपाठी ने कहा कि हार जीत तो लगा रहता है जितने वाले को हमेशा और आगे बढ़ने के लिए तैयारी करना चाहिए वही हारने वाले टीम को अच्छे खेल खेलने का तैयारी करना चाहिए।इस बीच उपस्थित जिला अध्यक्ष राजा त्रिपाठी, विधानसभा अध्यक्ष रामप्रसाद पटेल, नोहर चतुर्वेदी,भीम भारत, कृष्ण जायसवाल,राज जायसवाल, और समस्त ग्रामवासी और खिलाड़ी गढ़ उपस्थित थे।