AAj Tak Ki khabarChhattisgarhMUNGELITaza Khabar
लोरमी :आबकारी विभाग की छापेमार कार्यवाही कर 30.6 लीटर देशी मदिरा प्लेन जप्त
मुंगेली :जिले में अवैध शराब पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर राहुल देव द्वारा दिये गये सख्त निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी, जी. एस. नुरूटी ने बताया कि आज आबकारी वृत्त लोरमी के आबकारी उप निरीक्षक विशेन चंद्रवंशी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा “गांधी जयंती” शुष्क दिवस के दिन मुखबीर से प्राप्त सूचना पर लोरमी के वार्ड क्रमांक 13 पिन्टू हेला के रिहायसी मकान से 170 पाव कुल मात्रा 30.6 लीटर देशी मदिरा प्लेन जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक हरिचरण खुंटे, नगर सैनिक शंभू बर्मन, मनीषा टण्डन एवं वाहन चालक देवेन्द्र सिंह नेताम शामिल रहे।