Chhattisgarhछत्तीसगढ

लोन की किश्त नहीं भरने पर युवक का अपहरण: बजाज फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने साथियों के साथ मिलकर रातभर पीटा, 6 के खिलाफ मामला दर्ज

पिथौरा : बजाज फाइनेंस लिमिटेड से लिए गए ऋण की किश्त नहीं भरने पर एक युवक को अगवा कर रातभर बेल्ट और डंडे से बेरहमी से पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम बया से अगवा कर पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरेकेलखुर्द के खेत में बने मकान में बंधक बनाकर 6 लोगों ने मिलकर युवक के साथ रातभर मारपीट की।

कोरबा को मिली बड़ी सौगात — एमजेएम हॉस्पिटल का शुभारंभ कल उपमुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे उद्घाटन, शहर को मिलेगा अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बया निवासी नंदूराम सेन पिता परसराम सेन ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड से 50 हजार रुपये का लोन लिया था। इसमें से 30 हजार रुपये की किश्त चुका दी गई थी, जबकि उसके पंजाब नेशनल बैंक खाते से अतिरिक्त 20 हजार रुपये कट जाने पर उसने किश्त पूरी हो जाने का अनुमान लगाकर अगली किश्तें नहीं भरीं। बताया गया कि फाइनेंस कंपनी के एजेंट राजकुमार पटेल ने आरोप लगाया कि उसने नंदूराम सेन की तीन किश्तें अपनी जेब से भरी हैं और अब वह उससे राशि की मांग कर रहा था। जब नंदूराम ने इस पर आपत्ति जताई और पूर्व में जानकारी न होने की बात कही, तो एजेंट और उसके साथियों ने उसे ग्राम बया से अगवा कर ग्राम बरेकेलखुर्द के एक खेत में बने मकान में ले जाकर रातभर पीटा।

जांजगीर चांपा पुलिस की सख्ती: दो आदतन बदमाश गिरफ्तार, चांपा शहर में निकाला गया जुलूस

पीड़ित युवक नंदूराम सेन ने बताया कि उसके साथ बेल्ट और डंडों से बुरी तरह पिटाई की गई, जिससे उसके शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान हैं। घटना की शिकायत पर पिथौरा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एजेंट राजकुमार पटेल सहित 6 आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 140(3), 127(2), 296, 115(2), 351(3), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। चूंकि घटना की शुरुआत राजादेवरी थाना इलाके से हुई है, इसलिए पिथौरा थाना में जीरो एफआईआर दर्ज कर प्रकरण को थाना राजादेवरी भेजा गया।