लोक गायक हिलेन्द्र ठाकुर को डाक्टरेट की मानद उपाधि, जगह जगह हो रहे अभिनन्दन
बिलासपुर छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच जय जोहार मिलन चौक कुडूदण्ड बिलासपुर के संस्थापक एवं सुप्रसिद्ध लोक गायक हिलेन्द्र ठाकुर को विगत 25 वर्षो से लोक गायन के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने के लिये मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी फरीदाबाद NCR नई दिल्ली द्वारा दिनांक 11 मई 2024 को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित करते हुये मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया,
श्री ठाकुर ओड़िशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, लखनऊ, दिल्ली सहित पूरे छत्तीसगढ़ में लगभग 7000 मंचों में प्रस्तुति दे चुके हैं
हिलेन्द्र ठाकुर तखतपुर विकासखंड के ग्राम लिदरी के निवासी हैं एवं वर्तमान में मिलन चौक कुडूदण्ड में निवासरत हैं हिलेन्द्र ठाकुर ने लगभग 25 से 30 आडिओ वीडियो सीडी में अपना आवाज दिया हैं
यू ट्यूब में इनके सैकड़ो गाने उयलब्ध हैं जो दर्शकों के बीच धूम मचा रहें हैं हिलेन्द्र ठाकुर एवं इनकी 25 कलाकारों की टीम पारम्परिक मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद प्रस्तुति के लिये जाना जाता हैं साफ सुथरी प्रस्तुति होने के कारण इनके कार्यक्रम में महिलाओ की भीड़ ज्यादा से ज्यादा देखने को मिलता हैं हाल ही में इनके द्वारा गाये हास्य गीत ” मोर बहरा बेचागे ओ तोर स्नो पाउडर म न, को महिला, बच्चे, युवा सभी वर्ग ने हाथों हाथ लिया और छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश विदेश में धूम मचा रहा है